जिला ऊना में आज एसएमसी युनियन के उपाध्यक्ष नबदीप कुमार की अध्यक्षता में एसएमसी ऊना के अध्यापकों ने मीडिया के माध्यम से बेरोजगार संघ द्वारा लगाए गए उल्टे सीधे आरोप को झूठा करार देते हुए कहा कि हमारे ऊपर बेरोजगार संघ ने जो आरोप लगाया है कि हमारी भर्ती ही नहीं हुई है। तो हम बेरोजगार संघ को बताना चाहते है कि हमारी नियुक्ति एसडीएम के माध्यम से गठित कमेटी द्वारा उप शिक्षा निदेशक ऊना और शिक्षा निदेशक शिमला के आदेशानुसार की गई है। दूसरा आरोप बेरोजगार संघ ने शिक्षा की गुणवक्ता पर लगाया है तो इसके ऊपर उन्होंने कहा कि एसएमसी अध्यापको का शिक्षा परिणाम हर वर्ष शत प्रतिशत रहता है।
इससे आगे उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षो से 2613 एसएमसी अध्यापक बिना किसी अवकाश की बहुत ही कम वेतन पर कार्य कर रहे पिछले 9 महीनों से उन्हें वेतन भी नहीं मिला है। कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे है। एसएमसी अध्यापकों ने सरकार से गुहार लगाई है कि वह अध्यादेश लाकर उनकी नौकरी को स्थाई करने के साथ-साथ पिछले 9 महीनों का वेतन भी जारी करें।