Follow Us:

मंडीः दवाड़ा के पास चंडीगढ़ मनाली NH-3 पर दरका पहाड़, वाहनों की आवाजाही बंद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला मंडी में दवाड़ा के पास लैंडस्लाइड होने का मामला सामने आया है। यहां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर पहाड़ दरकने से भारी मलबा सड़क पर आ गया। इससे मंडी-कुल्लू हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई  और लंबी-लंबी कतारें लग गई। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की ख़बर नहीं है।

जानकारी के अुनसार रात करीब एक बजे पहाड़ी से पत्थर गिरने से शुरू हो गए और सुबह तक बड़ी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए सुबह ही वाहनों की आवाजाही रोक दी। मौके पर पुलिस सहित एनएच की मशीनरी तैनात है।

पहाड़ से लगातार थोड़ी-थोड़ी देर बाद गिर रहे हैं और पत्थर गिरने से मार्ग को खोलने का कार्य शुरू नहीं किया जा सकता। मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में हाईवे को बहाल करने में समय लग सकता है इसलिए वाहनों को बाया बजौरा से भेजा जा रहा है।