जिला ऊना के पुलिस थाना हरोली के तहत पड़ते गांव सेंसोवल निवासी की गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को गांव सेंसोवल के लगभग 36 वर्षीय निवासी ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। अचानक तबीयत बिगड़ती देख उसके परिजन उसे ऊना अस्पताल ले गए। जहां पर उपचार के दौरान कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर हरोली पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए अस्पताल का रुख किया। जिस पर मृतक के भाई के ब्यानों के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रदेश से बाहर कही कार्य करता था और लॉकडाउन के समय से घर पर ही बिना कार्य के था। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित 3 बच्चे छोड़ गया है।
इसकी पुष्टि करते हुए हरोली थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गांव सेंसोवल निवासी ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल गया। जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक लॉकडाउन से पहले प्रदेश से बाहर कही कार्य करता था। लॉकडाउन के बाद से वह घर पर ही था। मृतक के भाई के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है।