Follow Us:

5 माह बाद कालका शिमला हेरिटेज ट्रैक पर सिर्फ़ दो यात्रियों को लेकर दौड़ी विशेष परीक्षार्थी ट्रेन

पी.चंद, शिमला |

कालका-शिमला हेरिटेज रेल लाइन सोलन से शिमला तक आज विशेष  ट्रेन दौड़ी। पांच माह  बाद इस ऐतिहासिक धरोहर पर ये ट्रैन चली। सात कोच वाली इस यात्री ट्रेन में सिर्फ़ दो यात्रियों ने 47 किलोमीटर की यात्रा की। ये दोनों बाप बेटा थे।

जबकि इस ट्रेन में 248 यात्रियों की बैठने की क्षमता है। कालका-शिमला रेलवे के मुख्य निरीक्षक अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि यह एक विशेष ट्रेन परीक्षा के लिए शिमला आने वाले परीक्षार्थियों करने के लिए कोविड -19 महामारी के बीच एक दिन के लिए चलाई गई।

भारत की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ट्रांसपोर्ट प्रदान करने के लिए आज विशेष ट्रैन चलाई गई है। पूरे भारत में संघ लोक सेवा आयोग  द्वारा NDA की परीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा यह ट्रेन आज शाम को शिमला से सोलन वापिस भी लौटेगी। कोविड-19  महामारी के बीच ये विशेष ट्रैन 2 यात्रियों को लेकर ही यानी कि खाली ही शिमला पहुंची है।