Follow Us:

22.85 करोड़ की लागत से बनने वाले हिमाचल के सबसे बड़े दोहरे कैंटीलीवर वाले पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर

पी. चंद |

जिला मंडी में दो विधानसभा क्षेत्रों जोगिंदरनगर को धर्मपुर से जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पुरा हो गया है। सांडापतन में व्यास नदी के ऊपर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा सांडापत्तन पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। "लोक निर्माण विभाग उपमंडल लड़भडोल सहायक अभियंता ने बताया कि इस पुल की कुल लंबाई 180 मीटर है यह एक डबललेन पुल है जिसमें दोनों तरफ फुटपाथ  का प्रावधान है। इस पुल के निर्माण कार्य में कुल लागत 22.85 करोड रुपए है। यह कैंटीलीवर पुल है और यह हिमाचल का सबसे बड़ा पुल है जिसमें 65 मीटर का एक तरफ का कैंटीलीवर है और दूसरी तरफ 65 मीटर का कैंटीलीवर है।

इस पुल का निर्माण कार्य मार्च 2016 में शुरू हुआ था जिसे पूरा करने की निर्धारित सीमा 3 साल थी जोकि मार्च 2019 में पूरी हो गयी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस पुल के निर्माण कार्य में भी देरी हुई है। अब इस पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का समय मार्च 2021 तक है। यह पुल विधानसभा क्षेत्र जोगिंदरनगर से विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर को जोड़ेगा जिससे क्षेत्र की जनता को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से लड़भडोल से संधोल की दूरी मात्र 16 किलोमीटर और लड़भडोल से स्योह कि दूरी मात्र 12 किलोमीटर रह जाएगी।