जिला ऊना में कोरोना का कहर लगातर जारी लेकिन उसमें स्वस्थ्य विभाग की अनदेखी भी कही न कही नजर आ रही है। जिसके चलते भाजपा प्रवक्ता राम कुमार की तबियत बिगड़ने पर उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया है।
जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना रमन शर्मा ने बताया कि ऊना में बीते कुछ रोज़ पहले कोरोना संक्रमण की जद में आए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार की हरोली कोविड केयर सेंटर में रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिस पर स्वास्थ्य प्रबंधन द्वारा उन्हें उच्च उपचार के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा कांगड़ा में शिफ्ट किया गया है।
कोरोना संक्रमित राम कुमार को सांस लेने में दिक्कत थी संक्रमण से उनके लंग्स भी प्रभावित हो रहे थे। रविवार अचानक तबियत बिगड़ने पर हरोली कोविड केयर अस्पताल में तैनात स्टाफ ने उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा के बाद उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से टांडा अस्पताल रेफर कर दिया है।
बता दें कि राम कुमार बीती तीन सितम्बर को आई कोविड-19 रिपोर्ट में पॉजिटव पाए गए थे। ऐसे में उनको अन्य किसी जिला में शिफ्ट करने स्वस्थ्य विभाग की सुविधायों पर भी सवाल उठाया जा रहा है। क्योंकि बीते दिनों ऊना से एक स्टाफ नर्स को भी धर्मशाला में शिफ्ट किया गया था। ऐसे में स्वस्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ती नजर आ रही है।