ओप्पो के नए स्मार्टफोन Oppo F17 Pro की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। Oppo F17 Pro को पिछले सप्ताह देश में लॉन्च किया गया था। Oppo F17 Pro को अब अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो Oppo F17 Pro में ऑक्टाकोर प्रोसेसर, क्वॉड रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दी गई है। साथ ही इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा। Oppo F17 Pro की कीमत 22 हजार 990 रुपये है और यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। यह फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट से मैजिक ब्लू, मैजिक ब्लैक और मेटालिक व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन के साथ अमेजन नो कॉस्ट ईएमआई भी दे रहा है।
Oppo F17 Pro की स्पेसिफिकेशन
Oppo F17 Pro में 6.43 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। जो 2400×1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 90.7 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। पावर के लिए इसमें ऑक्टाकोर मीडिया टेक हीलियो P95 SoCDimensity 800U SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें ColorOS 7.2 का इंटरफेज दिया गया है।
यूजर्स इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं। Oppo F17 Pro के रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया है। इसके साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
Oppo F17 Pro में 4015mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वूक फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन का वजन 164 ग्राम है।