विश्वविद्यालय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान शिमला अभियांत्रिकी की विभिन्न शाखाओं में बी टेक में प्रवेश के लिए हर साल परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस बार इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त रखी गई थी लेकिन कोविड 19 के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के कई उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नहीं कर सके। क्योंकि शहरों तक जाने के लिए पर्याप्त परिवहन व्यवस्था नहीं थी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा कमजोर थी। कोविड और इंटरनेट जैसी दिक्कतों के चलते आवेदन से सैंकड़ों बच्चे वंचित रह गए। ऐसे ही वंचित रहे बच्चों ने प्रदेश सरकार और संस्थान प्रबंधन से आग्रह किया है कि इस आवेदन की तारीख का 15 सितंबर तक किया जाए।
इन अभ्यर्थियों का कहना है कि वह कोविड 19 के कारण घरों से बाहर नहीं निकल पाए और ग्रामीण क्षेत्रों में नेट का ठीक न होना भी आवेदन न कर पाने का बड़ा कारण रहा। इन अभ्यर्थियों ने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेष तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा विभिन्न अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के लिए बीटेक की आवेदन तारीख 15 सितंबर कर दी है। इसी तरह पर विश्वविद्यालय सूचना प्रौद्योगिक संस्था यूआईआईटी को भी बच्चों के हित और न्याय को देखते हुए यह तारीख 15 सितंबर तक बढ़ानी चाहिए। बच्चों ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि वह इसमें हस्तक्षेप करके गरीब और ग्रामीण बच्चों को आवेदन का अवसर दिलाएं।