Follow Us:

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, 67 स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा शुरू

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले अध्यक्ष विपिन परमार ने निवेदन किया कि यदि किसी सदस्य को कोई शंका हो तो वह अपना कारोना टेस्ट करवा लें। जनता की भावनाओं को ध्यान के रखते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। विधानसभा अध्यक्ष ने व्यंग्यात्मक शैली में कहा कि सदन में जोर से न बोले इससे भी कारोना फ़ैलता है। क्योंकि भाजपा की विधायक रीता धीमान  पॉजिटिव आई है। वह टेस्ट करवाकर सदन में क्यों पहुंची ये भी सवाल है। उनकी इस लापरवाही को लेकर चौतरफ़ा आलोचना हो रही है।

रीता धीमान के साथ सदन में कमलेश नहीं पहुंची। विधानसभा अध्यक्ष के वक्तव्य के बाद सदन की शुरुआत सोमवार के विपक्ष द्वारा दिए गए नियम 67 के स्थगन प्रस्ताव के साथ हुई। स्थगन प्रस्ताव के चलते आज प्रश्नकाल नहीं हो पाया। नियम 67 के तहत चर्चा शुरू हो गई है।