Follow Us:

प्रदेश में कोरोना के 98 नए मामले, एक्टिव केसिस पहुंचे 2288

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार शाम तक प्रदेश में 98 नए मामले दर्ज हुए हैं जिनमें कांगड़ा और हमीरपुर में 20-20 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कुल आंकड़ा 7 हज़ार 758 हो चुका है जिनमें 2 हज़र 288 मामले एक्टिव चल रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से 3 मौतें हुई जिसके बाद आंकड़ा 57 हो चुका है।

वहीं, प्रदेश में अब अधिकारियों और नेताओं में संक्रमण फैलने लगा है। मंगलवार को पूर्व विधायक अजय और उनकी पत्नी भी संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में 5400 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। रात तक प्रदेश में कोरोना के कई मामले निकल रहे। स्वास्थ्य विभाग की रात की रिपोर्ट में भी मामले बढ़ने की उम्मीद है।