अटल टनल के उद्घाटन के लिए रोहतांग आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने मैं रोहतांग जाउंगा। इस दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ऩे वाले वलंटियर्स भी उनके साथ जाएंगे। यह बात पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने बुधवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कही। मनकोटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी प्रदेश के एक मंत्री द्वारा खरीदी गई भू-संपत्तियों बारे पत्र लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मनकोटिया ने कहा कि उन्होंने पहले भी भू-संपत्तियों की जांच हेतू पीएम को पत्र लिखा था। अब पुन: आज भी पीएम को पत्र भेजा है। मनकोटिया ने कहा कि अब पीएम रोहतांग में सुरंग के उद्घाटन के लिए आ रहे हैं, इस दौरान में उनसे मिलने जाऊंगा और फिर से मामले को उठाऊंगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आप स्वयं मुझे पीएम से मिलवाएं। जमीन खरीद मामले की सीबीआई और ईडी से जांच करवाई जाए। शिमला में सत्र चल रहा है, वहां भी विपक्ष ने मामला उठाया, लेकिन सीएम का जवाब संतोषजनक नहीं रहा।
मनकोटिया ने सीएम से पूछा है कि सीएम साहब आप क्यों इतने मजबूर हैं कि जवाब नहीं दे पा रहे।