प्रदेश सरकार ने 18 सितंबर 2017 को न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का प्रावधान किया था और इसे लेकर सरकार ने बकायदा अधिसूचना जारी की थी। एक जैसा नियम होने के बावजूद भी यह अधिसूचना सितंबर 2017 से पहले सेवानिवृत हुए न्यू पेंशन स्कीम वाले कर्मचारियों पर यह अधिसूचना लागू नहीं हुई और जब से न्यू पेंशन स्कीम लागू हुई है। उसमें आने वाले सभी वह कर्मचारी जो सितंबर 2017 के पहले सेवानिवृत हुए हैं वह वंचित रह गए।
वंचित रह गए सेवानिवृत कर्मचारियों में आने वाले चिंत राम शास्त्री आदि ने बताया कि इस बारे में जब प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिल कर उनका ध्यान दिलाया गया तो उन्होंने वर्श 2019-20 के बजट में वंचित रह गए कर्मचारियों की ग्रेच्युटी के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया।
इन पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि इस प्रावधान को लेकर अभी तक न तो कोई अधिसूचना जारी हुई और न ही यह अभी तक किसी को मिली है। प्रदेश भर के 5 हजार कर्मचारी इसकी इंतजार में हैं और उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें जल्द ही ग्रेच्यूटी मिल जाएगी। इन पूर्व कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह इस बारे में जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करे और राहत दें।