आज प्रदेश भर में 6 महीने बाद मंदिर खोलने के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन चामुंडा मंदिर के अधिकारियों द्वारा 11 बजे तक मंदिर के कपाट खोलने से इनकार कर दिया गया। मौजूद स्टाफ का कहना है कि एसडीएम के आने के बाद औऱ उनके दिशा निर्देशों के बाद ही मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जिला प्रशासन द्वारा निकाली गई एसओपी को मंदिर प्रशासन नहीं मानता और जब तक मौके पर आके एसडीएम मां के कपाट नहीं खुलगे तब तक भगतो को इंतजार करना होगा।
आपको बता दें कि कल शाम ही जिला प्रशासन द्वारा मंदिर खोलने के एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। लेकिन चामुंडा मंदिर आज भी श्रद्धालुओं को बाहर से ही माथा टेक कर जाना पड़ रहा है।