Follow Us:

देश में 45.62 लाख से ज्यादा पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में 96 हजार से ज्यादा केस दर्ज़

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देशभऱ में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है और लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज कोरोना के 96 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 45 लाख 62 हजार 415 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 76 हजार 271 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96 हजार 551 नए मामले सामने आए और 1 हजार 209 लोगों की मौत हुई है। देश में इस समय 9 लाख 43 हजार 480 सक्रिय मामले हैं जबकि 35 लाख 42 हजार 664 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।