Follow Us:

गुड़िया मामला: डी डब्ल्यू नेगी का किसने किया बचाव, क्लिक करें…

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

गुड़िया मामले में संत श्री रबिदास धर्म सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। धर्म सभा के अध्यक्ष कर्म चंद भाटिया ने कहा कि जब तक सीबीआई प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को गिरफ्तार नहीं करती तब तक शिमला कोटखाई मासूम गुड़िया दरिंदगी प्रकरण की गुत्थी सुलझने वाली नहीं है| सीबीआई पुलिस महानिदेशक को तुरंत गिरफ्तार कर कारबाई करें,इनको गिरफ्तार किए बिना दरिंदों और दरिंदों का बचाव कर मामले को उलझाने की गुत्थी सुलझने बाली नहीं है।

कर्मचंद भाटिया का कहना है कि इस प्रकरण की सारी मूल जड़ "DGP" ही हैं | पुलिस महानिदेशक ने ही ASP स्तर की गठित जांच टीम से जांच हटवा कर SIT गठित करवाए ताकि जांच की दिशा को भटका कर दोषी दरिंदों को बचाया जा सके|

उन्होंने गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक डी डब्ल्यू नेगी का बचाव करते हुए कहा कि नेगी की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश हो रही है। नेगी की गिरफ्तारी से सीबीआई अपनी हो रही किरकरी से बचने का इंतजाम कर रही है।

भाटिया ने कहा कि गुड़िया के दरिंदों को पकड़ने के लिए सीबीआई साढे़ चार महीनों में भी कुछ नहीं कर पाई जबकि शिमला पुलिस पर"15" दिनों में दोषियों को पकड़ने का दबाव था| सीबीआई गुड़िया के के दरिंदों को सलाखों के पीछे डालने की बजाए पुलिस अफसरों को सलाखों के पीछे डाल रही हैं|