14 सितंबर से दिल्ली में शुरू होने वाले लोकसभा के मॉनसून सत्र में भी बॉलिवुड क्वीन कंगना रनौत के मामला उठाया जाएगा।मंडी जिला के भांबला क्षेत्र से संबंधित इस अदाकारा के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी की कायरता पूर्ण कृत्य को लेकर सांसद रामस्वरूप शर्मा लोकसभा में इस मामले को उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने सभी मान मर्यादाओं को भूलकर अनैतिक काम किया है। हिमाचल की बेटी ने महाराष्ट्र में सुशांत मामले में आवाज बुलंद की है और फिल्मी दुनिया में हो रहे शोषण को उजागर किया है। सुशांत मामले को उठाना महाराष्ट्र सरकार को पसंद नहीं आया और इसको लेकर कंगना का उत्पीड़न किया जा रहा है। 14 तारीख से दिल्ली में शुरू हो रहे लोकसभा सत्र में इस मामले को संसद में भी उठाया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रपति से भी महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की जाएगी।