Follow Us:

ऊना: पोस्ट ऑफिस के जरिये मंगवा सकेंगे विदेश से पैसा, नहीं लगेगा शुल्क

दीक्षा |

ऊना में लोग अब डाक विभाग के माध्यम से विदेश में पैसे भेज और मंगवा सकते हैं। इसमें कोई भी शुल्क नहीं लिया जायगा। अगर आप बाहर किसी भी एजेंट के माध्यम से पैसे मंगवाते है तो वे कुछ चार्ज लेता है, लेकिन अब डाक विभाग आपको निशुल्क ये सेवा दे रहा है। यह व्यवस्था मुख्य डाकघर औऱ जिले के छह उपडाकघरों में उपलब्ध रहेगी। इसके लिए सभी प्रकार के इंतजाम कर लिए हैं।

कोरोना संकट के चलते यह व्यवस्था कुछ समय के लिए सुस्त हो गई थी। लेकिन अब दोबारा व्यवस्था चालू कर दी है। अब ऊना जिला का कोई भी व्यक्ति अब विदेश में रहने वाले परिजनों से रुपये डाकघर के माध्यम से मंगवा सकता है, जिसका कोई भी शुल्क डाक विभाग नहीं लेगा। वर्तमान में मुख्य डाकघर ऊना, अंब उपडाकघर, गगरेट उपडाकघर, दौलतपुर उपडाकघर, मैहतपुर उपडाकघर एवं बंगाणा उपडाकघर में यह व्यवस्था लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाई गई है। डाक विभाग इसके लिए आपका आईडी प्रूफ लेगा और 50 हज़ार तक आपको कैश देगा अगर रकम ज्यादा है तो वह पैसा आपके खाते में डाल दिया जायंगे जो की बिलकुल निशुल्क है।