हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं के लिए प्रवेष परीक्षा का एक चरण जो रविवार को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हुआ। मंडी जिले में 3164 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। परीक्षा संचालन के मंडी जिला समन्वयक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने बताया कि जिले में इस परीक्षा के लिए 36 केंद्र बनाए गए थे जिनमें 6186 उम्मीदवारों को पेपर देने की व्यवस्था की गई थी। मगर केवल 3164 उम्मीदवार ही पेपर देने आए।
यह परीक्षा दो सत्रों में पूरी हुई। कोरोना पॉजटिव उम्मीदवारों के लिए भी एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था मगर कोई भी उम्मीदवार यहां पर परीक्षा देने के लिए नहीं आया। मंडी में कोई भी कोविड पॉजटिव अभ्यर्थी नहीं था। उन्होंने बताया कि परीक्षा का संचालन पूरी तरह से व्यवस्थित तरीके से पूरा हुआ।