हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के मंडल रेणुका के उपमंडल नोहराधार में एक बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन द्वारा बैंक को पांच दिनों तक सील किया गया है और दो दिनों तक बाजार भी बंद किया गया बाजार में दुकानों के अलावा होटल, ढाबे, मिष्ठान भंडार भी बंद किए गए। विभाग के अनुसार इस दौरान दो दिन तक आपातकालीन सेवाएं जारी रखने के लिए मेडिकल स्टोर ही खुले रहंगे।
उक्त पॉजीटिव व्यक्ति द्वारा सोलन में कोविड टेस्ट करवाया गया शुक्रवार शाम आई रिपोर्ट में क्षेत्र में उक्त कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया शुक्रवार शाम को पता लगते ही विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आज बैंक के अलावा पूरा बाजार को सेनेटाइज किया गया। सभी बैंक के कर्मचारियों को होम कोरेंटाइन किया गया है। उक्त व्यक्ति के घर को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है।