Follow Us:

कुल्लूः SP ऑफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे

पी. चंद |

बीते 2 दिनों से कुल्लू सदर के कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर अपनी मांगों को लेकर एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हुए थे। वहीं उनके समर्थन में कुल्लू कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी ढालपुर में अपनी हाजिरी भरी। इस दौरान एसपी कार्यालय के बाहर सड़क पर कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुल्लू पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर का कहना है कि एसपी कुल्लू इस मामले में सही तरीके से अपनी जांच को पूरी नहीं कर रहे हैं। जबकि होना तो यह चाहिए था कि भाजपा कार्यकर्ताओं को निजी परिसर में घुसने पर तुरंत उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए था और उन पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए थी। लेकिन कुल्लू पुलिस ने उल्टा विधायक के पुत्र कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर लिया और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। ठाकुर का कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।

वहीं, कुल्लू सदर के विधायक सिंह ठाकुर का कहना है कि उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा के बारे में पहले ही पुलिस को जानकारी दी थी और उसके बावजूद भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है जो सरासर गलत है। कुल्लू पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी।  गौर रहे कि बीते दिनों भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प अब खुलकर सामने आई है। वहीं इस मामले को लेकर विधायक ने भी 48 घंटे तक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था।