Follow Us:

जयसिंहपुर: अवैध कब्जाधारी ने पहुंचाई पंचायत कार्य में बाधा, प्रसासन ने मौके पर पहुंचकर शुरू करवाया काम 

|

जयसिंहपुर उपमंडल में प्रसासनिक तंत्र के सुस्त रवैये के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम लोगों को तो छोड़ो चुने हुए प्रतिनिधि भी इससे अछूते नहीं रहे हैं । ऐसा ही एक मामला आशापुरी पंचायत में सामने आया जिसमे पंचायत प्रधान को कार्यालयों के चक्कर पर चक्कर लगवाए गए । प्रधान कश्मीर चंद जो अपनी पंचायत ही नहीं बल्कि आस पड़ोस की पंचायतों में भी जन सेबा के लिए जाने जाते हैं । प्रधान कश्मीर चंद पंचायत भवन के उपर पुराने बरगद के पेड़ की झुकी हुई शाखाएं कटवाने की अनुमति लेने के लिए पिछले लगभग चार सालों से एसडीएम् कार्यालय के चक्कर लगाते रहे। आखिर चार सालों बाद अनुमति तो मिल गई लेकिन जन हित के कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के पास अनुमति पत्र की प्रतिलिपि पहले ही पहुंच गई जो प्रसासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान पैदा करती है। अनुमति अनुसार शाखाए काटते समय आशापुरी पंचायत निवासी करतार चंद ने कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए खूब हंगामा किया जिससे लगभग तीन घंटों तक काम रुका रहा । आखिर में प्रधान द्वारा एसडीएम जयसिंहपुर पवन शर्मा को स्थिती से अवगत करवाया । एसडीएम ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए तहसीलदार जयसिंहपुर और पुलिस के जवानों को मौके पर भेजा।

बता दें कि यह वही व्यकित है जिसने पंचायत भवन के निर्माण के समय भी इसी तरह से नोटंकी कर उच्च न्यायलय शिमला में केश किया था । जिसमें इसको मुंह की खानी पड़ी थी । आज उसने फिर से उसी तरह की नोटंकी शुरू की। लेकिन प्रधान और कमेटी सदस्यों की सूझबुझ से स्थानीय प्रशासन जयसिंहपुर को अवगत करवाया गया और मोका पर तहसीलदार जयसिंहपुर अपनी टीम सहित पहुंचे। साथ ही साथ थाना लम्बागांव से भी पुलिसकर्मी पहुंचे तब जाकरकार्य शुरू किया गया ।

पंचायत प्रधान का कहना है कि बरगद का यह पेड़ रमेश चंद की निजी भूमि के उपर है जो रमेश चंद ने पंचायत को दान में दी हुई है । प्रधान ने बताया कि करतार चंद वही व्यकित है जिसने सरकारी भूमि के ऊपर पंचायत भवन के साथ ही अवैध रूप से कब्जा कर दुकान की दो मंजिले बना रखी हैं। जिसको प्रशासन ने गिराने का आदेश काफी समय पहले दे रखा है। लेकिन विभागीय लेट लतीफी के कारण यह कार्य आज दिन तक नहीं हो पाया । दूसरी तरफ इसी व्यक्ति ने अवैध इमारत के सरिए इसी बूढ़े बरगद के पेड़ में घुसाए हुए हैं लेकिन विभाग आंखें मूंद कर बैठा हुआ है । प्रधान ने अपने बयान में कहा कि करतार चंद आए दिन पंचायत के कार्यों में किसी न किसी तरीके से बाधा उत्पन करता रहता है जो स्वयं अवैध निर्माण कर उसमे रह रहा है। उन्होंने सासन प्रसासन से ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग की है ।