Follow Us:

हिमाचल में जल्द शुरू होगी सस्ती हेलीकॉप्टर सेवा

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के पर्यटन स्थलों की सैर अब आरामदायक होनी वाली है। हिमाचल के हवाई अड्डों से जल्द ही प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए सस्ती हेलीकॉप्टर सेवा होने वाली है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हिमाचल के पांच पर्यटन स्थलों से जल्द ही सस्ती हवाई सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) में रामपुर, नाथपा-झाकड़ी, मंडी, कसौली और मनाली को शामिल किया गया है। इन पांचों स्थलों के लिए भुंतर, गगल और शिमला एयरपोर्ट से उड़ानें भरी जाएंगी।

सस्ती हेलीकॉप्टर सेवा के लिए दिसंबर माह के पहले सप्ताह बिडिंग प्रक्रिया शुरू होगी। हेलीकॉप्टर उड़ानों की समय सारिणी और किराया अभी तय नहीं हुआ है। कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर हवाई अड्डा के निदेशक एए अंसारी ने कहा कि भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। RCS के चरण-दो में हिमाचल के तीनों एयरपोर्ट शामिल किए गए हैं।