Follow Us:

राज्यसभा ने पास किया वायुयान संशोधन विधेयक 2020

समाचार फर्स्ट डेस्क |

राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से शुरू हो गई। इसके बाद राज्यसभा में वायुयान संशोधन विधेयक, 2020 में पर बहस हुई। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने इस बिल का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह PPP मॉडल पर हवाई अड्डे को विकसित करने के नाम पर घोटाला है। बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने बिल का बचाव करते हुए कहा कि यह बिल हमारे विमानन क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए है, जिससे यात्रियों के आवागमन में भारी वृद्धि हुई है।

काफी बहसबाजी के बाद वायुयान संशोधन विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है। यह विधेयक संसद के पिछले सत्र में लोकसभा में पारित हो चुका है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र में तीन विनियामक निकायों- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा कार्यालय और विमान दुर्घटना जांच कार्यालय को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सकेगा। इससे, देश में विमान संचालन की सुरक्षा का स्तर बढ़ाने में सहायता मिलेगी। इसके बाद राज्यसभा को बुधवार सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।