मंडी में बाडूगुमाणू सड़क पर शहर से 7 किलोमीटर दूर जरल के पास एक पुल अचानक ढह गया। पुल के गिरने से करीब आधा दर्जन पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। करीब 20 साल पहले बनाया गया ये 7 मीटर लंबा पुल तुंगल घाटी को मंडी से जोड़ता था। गनीमत ये रही कि उस समय कोई भी वाहन पुल पर गुजर नहीं रहा था। जानकारी के अनुसार पुल की एक एवेटमैंट अचानक ढह गई जिससे पुल खड्ड में जा गिरा।
पुल गिरने की हो रही जांच
PWD विभाग के एडीओ ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने यातायात बहाल करने के लिए बाइपास रोड का निर्माण किया। जिसे दोपहर बाद करीब 3 बजे यातायात के लिए खोल दिया गया। अधिशाषी अभियंता जे. वैद्य ने बताया कि पुल के गिरने के कारणों की पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।