मंडी में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी के दरवाजे तक पहुंच गया हैं। मंडलायुक्त(डिविजनल कमीश्नर) मंडी विकास लाबरु और नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक समेत 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रेपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विकास लाबरु का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेकर नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
बल्ह हलके की नगर परिषद नेरचौक की नेर ढांगू वार्ड कोरोना का नया हॉट स्पाट बन गया है। यहां बुधवार को कोरोना के 15 मामले सामने आए हैं। इससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन संक्रमितों के प्राथमिक संपर्कों का पता लगाने में जुट गया है। सदर हलके के कोटली क्षेत्र के कोटली,रोपा, भवाहण में सात मामले आए हैं। सरकाघाट के बलद्वाड़ा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दस्तक दी है। हरिबैहना, खलयाणा में कोरोना संक्रमण के 12 मामले आए हैं।