हिमाचल की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के साथ महाराष्ट्र में कांग्रेस समर्थित सरकार द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार और उनके कार्यालय भवन को असंवैधानिक ढंग से जेसीबी द्वारा गिराए जाने के खिलाफ प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा कंगना के पक्ष में खड़ा हो गया है। ओबीसी मोर्चा ने प्रदेश अध्यक्ष ओपी चौधरी की अध्यक्षता में सडीएम फतेहपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और संजय राउत के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई।
इससे पहले युवाओं ने एसडीएम कार्यालय फतेहपुर तक महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष ओपी चौधरी ने कहा कि हिमाचल की बेटी के स्वाभिमान के लिए अंत तक लडाई लड़ेंगे और महाराष्ट्र सरकार को सबक सिखाया जाएगा। आज तक कभी भी सरकार ने बदले की भावना से किसी महिला के खिलाफ ऐसा कृत्य कभी नहीं किया।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की असलियत आज सबके सामने उजागर हो चुकी है। आज महाराष्ट्र की जनता उस दिन के लिए अफसोस मना रही होगी जिस दिन जनता ने उन्हें चुना था। आज बाला साहेब ठाकरे जी की आत्मा बहुत दुखी होगी क्योंकि उन्होंने हमेशा अपने रहते महिला सम्मान का विशेष ध्यान रखा था।