Follow Us:

शिमला में क्वारंटीन सुविधाएं तत्काल प्रभाव से बंदः DC शिमला

पी.चंद, शिमला |

प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए थे। इन क्वारंटाइ केंद्र को कोरोना संक्रमितों के लिए रखा जाता था। वहीं, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 13 मई, 30 मई और 16 जून 2020 को जारी अधिसूचना के तहत सभी क्वारंटाइन केंद्र की सुविधाएं तत्काल प्रभाव से बंद की जाती है।

वहीं, डीसी ने कहा की बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों में अगर फ्लू जैसे लक्षण हैं, तो वह घऱ पर ही खुद को आइसोलेट करें और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देकर अपना कोविड टेस्ट अवश्य कराएं। अब बाहर से आने वालों को संस्थागत क्वारंटीन भी नहीं किया जाएगा और यह सिस्टम धीरे-धीरे बंद हो जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और बार-बार हाथ धोने के नियम का पालन करें।