जिला हमीरपुर के उपमंडल नादौन के गांव भडयाल में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने एक अजगर को बंदूक से मारा था। इसके बाद वाइल्डलाइफ ने कार्रवाई करते हुए मामला वाइल्ड लाइफ एक्ट में दर्ज किया गया था। बताते चलें कि यह अजगर गांव के एक घर में घुस आया था, जहां मक्की रखी हुई थी। जैसे ही वालों ने अजगर को देखा तो उन्होंने आसपास के घर में शोर मचाया और वहां पर सब ग्रामीण इकट्ठे हो गए। लोगों ने डर के चलते यह कदम उठाया कि कहीं किसी को काट ना दे। तब वहां पर एक व्यक्ति अपनी बंदूक लेकर आया और उसने उसको गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
जैसे ही इसकी सूचना वाइल्डलाइफ हमीरपुर को मिली तो उन्होंने अजगर को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया और पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जिसके चलते आज समस्त ग्रामीण उपायुक्त हमीरपुर से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इसमें उस व्यक्ति की कोई गलती नहीं है। व्यक्ति ने गोली चलाई क्योंकि सभी लोग वहां इकट्ठे थे और ये अजगर कहीं किसी को काटना दे। इसलिए उन्होंने उसे बंदूक से मार दिया था। उन्होंने उपायुक्त हमीरपुर से कहा कि यदि मामला दर्ज करना है तो सभी ग्रामीणों को दर्ज किया जाए, अन्यथा इसका विरोध होगा। उस व्यक्ति पर कोई कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया तो प्रदर्शन भी करेंगे।