Follow Us:

Covid 19: प्रदेश में शाम तक आए 106 नए मामले, आज 377 लोग हुए स्वस्थ

पी. चंद शिमला |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में शाम तक कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज 377 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं जो प्रदेश के लिए थोड़ी राहत देने वाली खबर हैं। इसके अलाव प्रदेश में आज कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें एक मौत कांगड़ा और दूसरी शिमला में हुई है। इन दो मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।

वहीं, आज आए कोरोना के मामलों में बिलासपुर से 2, चंबा 12, हमीरपुर 14, कांगड़ा 15, किन्नौर 1, शिमला 5, सिरमौर 29, सोलन 15, और ऊना से 13 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 11728 पहुंच गया है। इसमें से 4157 मामले एक्टिव हैं। बता दें कि प्रदेश में आज 1951 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 69 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 584 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। अभी तक 1298 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है।