तेलंगाना के कोमरम भीम आसिफाबाद जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार विशेष पुलिस के गश्ती दल ने शनिवार की रात कागजनगर मंडल के कदंबा जंगल में गश्त के दौरान माओवादियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने घटनास्थल से दो राइफल बरामद की हैं। इस मुठभेड़ में माओवादी पार्टी प्रदेश कमेटी सदस्य मैलरपु आडेल्लु उर्फ भास्कर के बाल-बाल बचने की खबर है।
पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ के बाद रामगुंडम के पुलिस आयुक्त और एएसपी सुधींद्र ने घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस ऑपरेशन में संयुक्त आदिलाबाद जिले की कुल 8 ग्रेहाउंड टीमें और 6 स्पेशल पार्टियों ने हिस्सा लिया। मुठभेड़ में मारे गए चुककालू को हाल की नियुक्तियों में आदिलाबाद जिले के इंद्रवेली एरिया कमेटी के प्रमुख नियुक्त किया गया था। मूल रूप से छत्तीसगढ़ निवासी चुककालू पर पांच लाख रुपए का रिवार्ड था। माओवादियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही पक्की सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की गई है।