Follow Us:

4G कनेक्टिविटी से लैस है अटल सुरंग, BSNL ने किया सफ़ल ट्रायल

पी. चंद |

अटल टनल रोहतांग को बीएसएनएल ने 4जी कनेक्टिविटी से लैस कर दिया है। यह दुनिया की पहली टनल होगी जिसमें 4जी कनेक्टिविटी मुहैया करवाई गई है। टनल के अंदर 25 एमबीपीएस की स्पीड रहेगी। वहीं तेज गति वाहनों में 10 एमबीपीएस की हाई स्पीड मिलेगी। शनिवार को बीएसएनएल ने इसका सफल ट्रायल कर लिया है। अब इसे प्रधानमंत्री के दौरे पर शुरू किया जाएगा।

इसकी पुष्टि महाप्रबंधक बीएसएनएल मंडी जोन डीएन कात्यायन ने की है। उन्होंने कहा कि धुंधी टनल के मुख्य द्वार के समीप आईपीपीबी एक्स उपकरण स्थापित किए गए हैं। इससे टनल के साथ लगते क्षेत्रों में लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और हॉटलाइन इत्यादि की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। कुल्लू और मनाली के बीच 34 किलोमीटर तक अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क को दुरुस्त कर चालू कर दिया गया है।