हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार शाम तक प्रदेश में 129 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों को सफ़ल उपचार हुआ है। प्रदेश में अब कुल कोरोना का आंकड़ा 12 हज़ार 037 हो चुका है जिसमें 4 हज़ार 400 मामले एक्टिव हैं। अभी तक 7 हजार 503 लोगों को सफ़ल उपचार हो चुका है जबकि 114 लोगों को कोरोना से मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही आज प्रदेश में मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एचओडी की कोरोना से मौत हो गई। प्रदेश के बाहर उन्हें रेफर किया गया था जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। ट्वीट कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शोक सांत्वना दी है।