गुडिया रेप और मर्डर केस के सुबूतों को खंगाल रही सीबीआई की रडार पर सीआईडी पर आ गई है। सीबीआई ने सीआईडी के डॉग स्कॉयड के मेंबर्स से पूछताछ की। डॉग स्क्वॉयड गुडिया का शव जंगल में मिलने के बाद सुबूत जुटाने के लिए गया था। सीबीआई जांच ने अपनी जांच में पाया कि डॉग स्क्वॉयड की टीम ने सुबूत जुटाने को लेकर लापरवाही बरती है। अब सीबीआई ने जांच करने के लिए सीआईडी को अपने निशाने पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि गुडिया मामले में पुलिस स्टेशन लॉकअप हत्याकांड मामले में गिरफ्तार पुलिसवालों की 23 नवंबर को फिर से सुनवाई टल गई थी। इस बार भी आरोपियों की तरफ से कोर्ट में वकील पेश नहीं हुए। इस मामले की अगली सुनवाई अब 25 नवंबर को होगी। इन मामले में आईजी जैदी, एसपी डीडब्ल्यू नेगी और डीएसपी मनोज जोशी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। सभी आरोपी कंडा जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।