हिमाचल प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आए रोज प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। गुरुवार को कांगड़ा जिला में 6 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई। इसी के साथ चंबा, शिमला औऱ कुल्लू जिला से भी 1-1 मरीज़ ने कोरोना से दम तोड़ दिया। आज ही के दिन शाम तक प्रदेश में कोरोना से कुल 9 मौतें हो चुकी हैं जिसके बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 144 हो चुका है।
इसी के साथ प्रदेश में गुरुवार शाम तक कोरोना के 136 नए मामले सामने आये हैं जबकि 236 लोगों का सफ़ल उपचार हो चुका है। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 13 हज़ार 191 हो चुका है जिनमें 3 हजार 849 मामले एक्टिव चल रहे हैं। 9 हज़ार से ज्यादा लोगों ने अभी तक प्रदेश में कोरोना से जंग जीती है। गुरुवार को कांगड़ा जिला में जो भी मौतें हुई है वे सब सीनियर सीटिजन के लोग ही बताए जा रहे हैं।