चंबा जिले के गरीब परिवार से संबंध रखने वाली सीमा ने देश-विदेश में अपना नाम चमकाया है। बता दें कि सीमा ने यह कामयाबी सिर्फ 2 साल में हासिल की है। साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की एथलीट सीमा ने अंडर-18 में 3 हजार मीटर दौड़ 9 मिनट 50 सेकेंड में पूरी करके नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
हॉस्टल के स्टाफ सदस्यों ने किया सीमा का स्वागत
जानकारी के मुताबिक केएस पटियाल जोकि सीमा के कोच है उन्होंने कहा कि 2018 में होने वाली जूनियर एशियन और यूथ ओलंपिक की तैयारी करेगी। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 33वीं जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाले वाली सीमा का धर्मशाला पहुंचने पर हॉस्टल के अन्य स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया।
बताया जा रहा है कि मई-2017 में बैंकॉक में हुई यूथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश को ब्रांज मेडल दिला चुकी हैं जुलाई में यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वहीं अंडर-16 वर्ग की 2 हजार मीटर दौड़ में 6 मिनट 27 सेकंड 13 मिली सेकेंड में पूरी कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।