Follow Us:

DDU अस्पताल के MS ने खोली स्वास्थ्य विभाग की पोल, अस्पताल के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं

पी. चंद, शिमला |

शिमला अस्पताल में महिला आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आए दिन इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में मंत्री के बाद अब डीडीयू अस्पताल के एमएस ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। उनका कहना है कि अस्पताल के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है। बार-बार सरकार से स्टाफ की कमी की बात रखने पर भी सुनवाई नहीं हुई। अस्पताल में मरीजों का लोड ज्यादा है और उपर से स्टाफ की कमी है। महिला आत्महत्या के दिन भी डीसी और स्वास्थ्य सचिव ने 5 से 7 बार कॉल करने पर भी नहीं उठाया फ़ोन।

बता दें कि दो दिन पहले शिमला के क्षेत्रीय अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय में चौपाल की 54 वर्षीय ने अस्पताल की गैलरी में फंदा लगाकर जान दे दी थी। महिला कोरोना पॉजिटिव भी थी। एसपी मोहित चावला ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में कहां चूक रही है इसकी मैजिस्ट्रेट जांच की जाएगी।