मण्डी की लेखिका नर्बदा ठाकुर को हाल ही में "काव्य सरिता" में इनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इन्हे "काव्य रथी साहित्य सम्मान" से नवाजा गया । इस काव्य संग्रह में पूरे भारत के 48 चयनित रचनाकारों की रचनाएं लखनऊ उत्तर प्रदेश से प्रकाशित की गई है। जिसमें इनकी रचनाएं भी संकलित है।
इससे पहले इनको कोरोना 'सांझा काव्य संग्रह" में योगदान के लिए "कोरोना वरियर" से सम्मानित किया गया है जो आगरा से छप कर आया है।
इस काव्य संग्रह में पूरे भारतवर्ष के साथ अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया सहित 108 रचनकारों की काव्य कृतियां संकलित है। साथ ही "रेडियो मेरी आवाज" हर हाथ कलम अभियान के ऑनलाइन कवि सम्मेलन में अपनी रचनाएं प्रस्तुत करने के लिए "अभिनंदन" पत्र से सम्मानित किया गया। अभी जल्द ही इनका तीसरा "काव्य संग्रह "एकाक्ष' भी आने वाला है। वर्तमान में रावमावि. कोट-तुंगल में भाषा अध्यापिका के पद पर कार्यरत है और हरघर पाठशाला के माध्यम से कक्षा छठी, सातवीं और कक्षा आठवीं के पूरे हिमाचल से सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को ऑनलाइन हिन्दी पढ़ा रही है।