Follow Us:

Garmin ने भारत में लॉन्च की स्मार्टवॉच, जानें कीमत और फीचर्स

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जानी मानी स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी Garmin ने भारतीय बाजार में एक लंबे इंतजार के बाद Garmin Instinct Solar और Fenix 6 Pro Solar स्मार्टवॉच पेश किए हैं। इन दोनों स्मार्टवॉच की खासियत यह है कि ये सूर्य की रौशनी से ही चार्ज हो जाती है और इनक बैटरी लाइफ 50 दिनों तक की है। बता दें कि सोलर से चलने वाली वियरेबल डिवाइस का पेटेंट सिर्फ Garmin के पास ही है।

इन दोनों स्मार्टवॉच में इंडोर क्लाइमबिंग, फिशिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसे फीचर्स हैं। Garmin का कहना है कि उसने सोलर पैनल की तरह एक डिजाइन तैयार की है जिसे पावर ग्लास नाम दिया गया है। पावर ग्लास को बहुत ही पतले मल्टीलेयर स्ट्रक्चर के साथ तैयार किया गया है जो कि पूरी तरह से ढंके होने पर भी चार्ज होता है।

Garmin Instinct Solar, Fenix 6 Pro Solar की भारत में कीमत

Garmin Instinct Solar ग्रेफाइट, टिबल ब्लू, ऑर्चिड, सनबर्स्ट और फ्लेम रेड कलर वेरियंट में 42,090 रुपये की कीमत पर खरीदी जा सकती है। वहीं Instinct Solar Graphite Camo वेरियंट की कीमत 47,490 रुपये और Instinct Solar Lichen Camo की कीमत 47,490 रुपये है। Garmin Fenix 6 Pro Solar ब्लैक और स्लेट ग्रे दो कलर वेरियंट में मिलेगी जिसकी कीमत 89,990 रुपये है। वहीं व्हाइटस्टोन के साथ Cobalt ब्लू बैंड वेरियंट की कीमत 99,990 रुपये है। दोनों स्मार्टवॉच को अमेजन, फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक, पेटीएम मॉल, मिंत्रा और दगेमिंग स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Garmin Instinct Solar के फीचर्स
Garmin Instinct Solar में पावर मैनेजर फीचर है जिसके जरिए यूजर्स को अनलिमिटेड बैटरी मिलती है, हालांकि यह सुविधा बैटरी सेवर मोड में ही मिलती है। इस वॉच में SpO2 ट्रैकर भी है जिसकी मदद से ब्लड ऑक्सीजन के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच मोड में 24 दिनों का बैटरी बैकअप और सोलर एक्सपोजर मोड में 50 दिनों का बैकअप मिलेगा।

Fenix 6 Pro Solar के फीचर्स
Fenix 6 Pro Solar ग्रामिन की फ्लैगशिप आउटडोर जीपीएस सीरीज में एक नया मेंबर है। इसमें ग्रामिन पावर ग्लास सोल चार्जिंग लेंस और पावर मैनेजर मोड है। इस स्मार्टवॉच से माउंटेन बाइकिंग और इंडोर क्लाइमिंग को भी ट्रैक किया जा सकता है। नॉर्मल मोड में इसकी बैटरी लाइफ 14 दिनों की है, जबकि सोलर एक्सपोजर मोड में 16 दिनों का बैकअप मिलेगा।