पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की चाय नगरी पालमपुर की आईमा पंचायत में आज युवाओं ने ग्लोबल क्लाइमेट चेंज स्ट्राइक का आयोजन किया। यूथ फ़ॉर क्लाइमेट इंडिया की तरफ से हिमाचल की युवा आरुषि नरचाल की ओर से स्ट्राईक आयोजित की गई। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज पर लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की है।
इस दौरान कोविड-19 की सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए आईमा पंचायत की काफी महिलाएं भी इस स्ट्राईक में शामिल हुई। युवाओं का कहना है कि जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग हो रही है। मौसम और जलवायु में परिवर्तन आ रहा है उसके कारण कई नुकसान देखने को मिलते हैं। ऐसे में पर्यावरण को सुरक्षित रखना एक अहम जिम्मेवारी सरकार प्रशासन की है और सभी लोगों की है तो इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।