छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में आईईडी की चपेट में आने से सीमा सुरक्षा बल का जवान घायल हो गया है। कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोयलीबेड़ा-धत्ता मार्ग पर आईईडी की चपेट में आने से बीएसएफ की चौथी बटालियन का जवान विरेंद्र टुड्डु घायल हो गए है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों को गस्त पर रवाना किया गया था। दल के जवान जब एक नाले के करीब पहुंचे तब टुड्डु का पैर आईईडी (प्रेशर बम) के ऊपर पड़ गया। इससे बम में विस्फोट हो गया। इस घटना में जवान घायल हो गया। घायल जवान को हल्की चोटें आई है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।