ऊना में तेदुएं द्वारा किए जाने वाले हमले के मामले बढ़ते जा रहे है। हरोली उपमंडल के पालकवाह गांव में फिर एक बार तेंदुए ने बाइक सवारों पर हमला किया। जिसमें एक युवती घायल हुई है। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय वैशाली अपने परिजनों समेत बाइक पर पालकवाह मार्ग से गुजर रही थी कि तभी अचानक पालकवाह गसियाना मन्दिर के पास तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया।
आनन-फानन में उन्होंने बाइक को तेज रफ्तार से वहां से निकाल लिया। हमले के दौरान युवती वैशाली गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। इससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। दंपति ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि वे जल्द से जल्द तेदुएं को पकड़े ताकि लोग ख़ौफ़ से बाहर हो सके। वहीं डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव ने कहा कि वन विभाग इसपर जल्द ही सख्त कदम उठाएगा और एक रेस्क्यू ऑपरेशन भी हमारी टीम द्वारा चलाया जाएगा।