Follow Us:

हिमाचल के शिक्षा विभाग ने इन सात स्कूलों को किया बंद

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के सोलन जिला में सात निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसा है। शिक्षा का व्यापारीकरण और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 (आरटीई) का उल्लंघन करने वाले इन स्कूलों को बंद करवा दिया है। नियमों की अनदेखी और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूलों पर पहली बार हुई इस तरफ की कारवाई की गई है।  शिक्षा विभाग ने जिला के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के बाद उनमें बच्चों के लिए जरूरी आधारभूत ढांचे सहित शिक्षा का अधिकार नियम द्वारा तय मानकों की कमियों के कारण ये कदम उठाया है। 

बता दें शिक्षा विभाग के पास अब भी 16 ऐसे स्कूलों की सूची है जिनकी मान्यता रद करने की संभावना बनी हुई है।

इन स्कूलों पर कसा शिकंजा

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के मुताबिक जिला के कुल सात स्कूलों को मानकों पर खरा नहीं उतरने पर उन्हें बंद करवा दिया गया है। इनमें –

  • हिमगिरी स्कूल पंजैहरा
  • वुड स्टोन स्कूल सोलन
  • गायत्री विद्या मंदिर स्कूल दाड़लाघाट
  • हिमाचल अकादमी मॉडल स्कूल कुनिहार
  • एकेएस पब्लिक स्कूल जौणाजी
  • साई पब्लिक स्कूल बसाल
  • ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल धर्मपुर शामिल हैं।  

जानकारी के मुताबिक किसी स्कूल में आधारभूत ढांचा उपलब्ध नहीं था तो कहीं बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक खुद कम पढ़े लिखे थे। साथ ही किसी  स्कूल में खेल मैदान तो किसी में अन्य कई व्यवसायिक गतिविधियां नहीं चलाई जा रही थी। उन स्कूलों पर भी गाज गिरी है जिनमें शौचालय नहीं थे, कमरे कम थे और बच्चों को भीड़ में बिठाया जाता था।