Follow Us:

देशभर में हो रहा कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, पिछले 24 घंटे में 80 हजार 472 नए मामले

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब लगभग 9 लाख सक्रिय मामले हैं। जबकि 51 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 लाख को पार कर गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 हजार 472 नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, इस दौरान 1 हजार 179 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक 62 लाख 25 हजार 764 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख 40 हजार 441 है। वहीं, 51 लाख 87 हजार 826 इस बीमारी से उबरे हैं और ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं। दूसरी तरफ, इस वायरस के चलते अब तक 97 हजार 497 लोगों की मौत हुई है।