Follow Us:

हाथरस मामलाः PM मोदी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत की। उन्होनें इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे हाथरस की घटना पर बात की और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।

बता दें की उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता की मौत हो गई है। बीते कल देर राज दिल्ली से जब लड़की का शव हाथरस पहुंचा तो यूपी पुलिस ने जबरन ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। घरवालों ने दावा किया है कि उनसे बिना पूछे ही अंतिम संस्कार किया गया और जब शव को जलाया गया तो उन्हें घर में बंद कर दिया गया था। वहीं, पीएम मोदी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए है।

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाथरस गैंगरेप की घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है औऱ टीम अगले 7 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट सौंपेगी। इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए इसे फास्ट-ट्रैक अदालत में पेश किया जाएगा।