Follow Us:

कांगड़ाः भारतीय खाद्य निगम द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह

मृत्युंजय पुरी |

धर्मशाला में आज भारतीय खाद्य निगम द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक विशाल गुप्ता भी अपस्थित रहे। उन्होनें अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में पोषण का बहुत ख़ास महत्व है, जहां एक ओर उचित पोषण मानसिक औऱ शारीरिक विकास के लिए अति आवश्यक है। वहीं कुपोषण पतन का प्रारम्भ है।  उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम 1 से 30 सितम्बर तक “राष्ट्रीय पोषण माह” मन रहा है।

राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे भारतीय खाद्य निगन के स्टाफ औऱ जन प्रतिनिधि काउंसलर तेजिंदर कौर के सहयोग से स्थानीय औऱ औषधीय पौधों का रोपण, काढ़ा वितरण, पोषकता पर बेविनार, पोष्टिक पाक विधि प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके साथ ही पोषण माह से जुड़े सभी कार्यक्रमों का समापन 30 सितम्बर को माह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओ के विजेताओ को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।