Follow Us:

ठाकुर जय राम सरकार का खेलों के लिए भारी योगदान : BJP नेता

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा के चलो गांव की ओर सबका साथ-सबका विकास कार्यक्रम के तहत स्पोर्ट्स युवा क्लब द्वारा वालीबॉल खेलों के आयोजन हुआ। इसमें पूर्व विधायक चोधरी सुरेंद्र काकू ने हिस्सा लिया औऱ खिलाड़ियों को सम्मान दिया।  इन खेलों में 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया औऱ खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए 11000 रुपए दिए ताकि खिलाड़ियों तथा ग्रामीणों को  प्रोत्साहन मिल सके।

सुरेंद्र काकू ने कहा कि खेल ही एक ऐसी दवा है जो युवाओं को नशे से दूर रख सकती है। खेलें देश प्रदेश और गांव का नाम रोशन रख सकती हैं। युवाओं से अपील की खेलों को बढ़ावा देने के लिए ठाकुर जय राम सरकार अग्रणी है। सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है। साथ-साथ में युवाओं से अपील की खेलों के साथ-साथ हल्के के विकास में रूचि लेकर हल्के का विकास करवाएं। आईटीआई दौलतपुर लाने में मेरा योगदान ओर जनता का योगदान रहा है