देश के बाकी राज्यों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में एक विवाहिता द्वारा अपने पति पर शारारिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नेहा महाजन पत्नी अमित गुप्ता निवासी सुंदरनगरमंडी की शिकायत पर महिला थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी शादी 2007 में भोजपुर के रहने वाले अमित गुप्ता के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही शिकायतकर्ता का पति अमित गुप्ता उसे शारीरिक एवं मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार 28 सितंबर को भी पति द्वारा गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 498(ए), 504 और 506 के अंतर्गत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।