प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन कर दिया है। देश की सबसे लंबी सुरंग से पूरे वर्ष लाहौल घाटी का सम्पर्क पूरे प्रदेश से बना रहेगा। जिससे लाहुल के किसानों बागबानों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिब्बन काटकर अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने टनल के साउथ पोर्टल पर लोकार्पण किया। बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने पीएम मोदी को टनल के बारे में जानकारी दी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनाली के सासे हेलीपैड पर पहुंचे। सासे हेलीपैड पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया। वहीं, उद्घाटन का सीधा प्रसारण शिमला के रिज मैदान ओर माल रोड पर लगी स्क्रीन पर दिखाया गया। इस दौरान बीजपी मीडिया प्रभारी करण नन्दा ने बताया कि कोविड के चलते प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सौ लोगो की अनुमति मिली थी। जिसके कारण बीजपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों के लिए समारोह का लाइव प्रसारण स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन हिमाचल के लिए एतिहासिक है। सुरंग से प्रदेश की आर्थिकी सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण योगदान होगा।