जिला कांगड़ा के फतेहपुर में फर्जी राशन कार्ड बनाकर गरीबों का राशन हड़पने वाले तीन लोगों से विभाग ने करीब 57 हजार की रिकवरी की है। बता दें फतेहपुर की पंचायत खेहर, छत्र औऱ खटियाड़ के एक-एक सरकारी नौकरी पेशा करने वाले व्यक्तियों ने फर्जी तरीके से सस्ते राशन के राशन कार्ड बनाकर गरीबों का राशन हड़पा था।
जिस पर विभागीय जांच में तीनों व्यक्ति दोषी पाए गए और खटियाड़ बासी से 37 हजार 800 रुपये के लगभग, छत्र निवासी से 9 हजार के लगभग औऱ खेहर निवासी से 10 हजार के लगभग विभाग ने रिकवरी बसूली है।
जानकारी के अनुसार विभागीय खण्ड निरीक्षक सुरेंद्र राठौर ने बताया कि उक्त तीनों व्यक्ति सरकारी पदों पर कार्यरत थे। इसके बाबजूद उन्होंने गलत तरीके से सस्ते राशन के फर्जी राशन कार्ड बनवा रखे थे। जिन पर विभाग द्वारा जांच बैठाई गई थी। जिसमें तीनो दोषी पाए गए और तीनो से करीब 57 हजार की रिकवरी राशी बसूली गई है।
बता दें कि पंचायत सिद्पुरघाड़ में भी 11 या 12 व्यक्ति ऐसे ही सरकारी नौकरी पर रहते हुए सस्ते राशन का लाभ ले रहे बताए जा रहे हैं। जिन पर भी विभाग शिकंजा कसने जा रहा है ।