पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना घर मानते थे, अटल बिहारी वाजपेयी का सपना आज पूरा हुआ है। अटल रोहतांग टनल का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। रोहतांग टनल के उदघाटन का लाइव प्रसारण धर्मशाला के कचहरी अड्डा में लगाई गई बड़ी स्क्रीन पर धर्मशाला की जनता ने देखा। इस दौरान भाजपा नेताओं सहित शहरवासी मौजूद रहे।
जिला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के सपने को उनके शिष्य पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा करके अटल रोहतांग टनल का उदघाटन किया है। यह टनल देश की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है और इसका सामरिक महत्व भी सबसे अधिक है। भारत के पड़ोसी देश चीन की नीयत का सभी को पता है। इस टनल के बनने से यह रोड़ लेह के लिए पूरा साल खुला रहेगा। इस टनल के माध्यम से सेना और आईटीबीपी जवानों को राशन, रसद लेह तक पहुंच पाएगी।
आज लाहौल-स्पीति, मनाली और हिमाचल प्रदेश के लिए आज सुखद घड़ी है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने यह सपना देखा और रोहतांग टनल का शिलान्यास किया था और आज उनके शिष्य नरेंद्र मोदी ने उस सपने को पूरा किया है।